Trending Topics

व्हील चेयर के लिए भी आयी ये बेहतरीन तकनीक 

the stairclimbing wheelchair

टेक्नोलॉजी के ज़माने में हर चीज़ एडवांस होती जा रही है. वैसे तो आप ने बहुत सी चीज़े देखि होंगी जिन्हे देखने के बाद आप भी सोचते है ये तो बहुत ही काम की चीज़ है. आज हम एक और ऐसी ही तकनीक बताने जा रहे हैं जिसे जानकार आप भी हैरान रहने वाले हैं. आपने ये अक्सर देखा होगा की व्हील चेयर पर चलने वाले लोगों को सीढ़ियों पर चढ़ने उतरने में काफी दिक्कतें आती हैं.

 

ऐसे में उन्हें कहीं ले जाना और संभालना बहुत ही मुश्किल होता है. लेकिन इसमें अब आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. क्योकि अब आ गयी है ऐसी तकनीक जो आपको भी मदद करेगी ऐसे ही व्हील चेयर को लाने और ले जाने में मदद करेगी. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कितनी आसानी से ये कुर्सी सीढ़ियों पर आसानी से चल सकती  है.

इस वीडियो को यूट्यूब चैनल Top Videos ने शेयर किया है जो काफी आपकी मदद करने वाला है. आपको ये भी बता दे की ये कंपनी Toradex ने किया के द्वारा बनाई गयी है जो इसका ट्रायल ले रहे हैं. इसे देखकर आप भी यही कहेंगे तकनिकी कुछ ज्यादा ही एडवांस हो  गयी है. आइये आपको भी दिखा देते हैं ये वीडियो जो काफी वायरल हो रही है.

ये है पेरिस का पहला न्यूड रेस्टोरेंट, बिना कपड़ों के आते हैं लोग 

पल्लो लटके पर जोरदार डांस कर रही है ये हॉट गर्ल

 

Recent Stories

1