ये है बदलते समय के साथ बदल गई चीजों की तस्वीरें, जिसे देख कई बार छूट जाती है हसी
आप सभी जानते है की यादें थोड़े समय बाद धुंधली हो जाती है। यादों को सभी संजोकर रखते है क्योंकि सभी चाहते है की कुछ ऐसी चींज़े हमारे पास हमेशा रहें जिन्हे देखकर हम सभी पुरानी यादों को याद रख सके। जिससे पुरानी चींज़े हमारे सामने आती रहें। लेकिन वो पुरानी चींज़े हम चाहे कितनी भी संभाल कर रखे वो धुंधली हो ही जाती है। जी हाँ आपको अगर यकीन नहीं होता है तो इन तस्वीरों को देखकर यकीन हो जाएगा।
1. यह पहली तस्वीर देखिए इसमें टेडी बेयर है जो एक नया है और एक 30 साल पुराना है।
2. यह तस्वीर 20 साल पुरानी है जब एक भिक्षु ने Footprints छपे थे।
3. यह तस्वीर न्यू यॉर्क की बिल्डिंग की है जो काफी अलग नजर आ रहीं है।
4. यह पुरानी बैंक है।
5. इसके बदलाव तो आपको नजर आ ही रहें है।