गलत वक्त पर ली गयी ये सेल्फी, आपको हांसे पर मजबूर कर देगी

भाई स्मार्टफोन का जमाना है तो सेल्फी की बात होना तो जायज है. आजकल जानीमानी स्मर्टफ़ोने कम्पनियाँ भी सेल्फी के भरोसे ही अपने धंधे को बढ़ाने में जुटी हुई है. हालांकि लोग भी सेल्फी का भरपूर मजा लेते है. कुछ लोगों के अंदर तो सेल्फी का ऐसा चरस होता है कि उन्हें बस मौके की तलाश होती है और वो शुरू हो जाते है. लेकिन कई बार सेल्फी लेने का समय थोड़ा गलत हो जाता है और फिर उस पिक्चर का मजाक बनने लगता है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही सेल्फी पिक्चर्स दिखने जा रहे है जिन्हे गलत वक्त पर गलत जगह लिया गया है. जिस वजह से ये तस्वीरें खराब जरूर हो गयी लेकिन आपको हंसने का मौका जरूर दे गयी. देखें ऐसी ही कुछ और मजेदार चीजें..

अब इसी तस्वीर को ले लीजिये
इसमें दो लड़कियां सेल्फी ले रही हैं लेकिन ये देखना भूल गयी कि उनके पीछे एक व्यक्ति टॉयलेट सीट पर बैठा है. लड़कियां फोटो लेने में इतनी मगन हैं कि उनकी नजर पीछे गई ही नहीं और वो युवक बेचारा फालतू फोटो फंस गया.

अब इस लड़के को देखिए

