Trending Topics

बचपन में इस्तेमाल की गई इन चीज़ो को देखकर तो आपका भी दिन बन जाएगा

things which is used in childhood

बचपन के दिन हर व्यक्ति के जीवन के सबसे खास और यादगार दिन होते हैं. इंसान अपने जीवन में कुछ भी भूल सकता हैं लेकिन वो कभी भी बचपन की यादों को नहीं भूल सकता हैं. आज के बच्चे तो शायद अपने बचपन में वो मजे ले ही नहीं पा रहें हैं जो 90 के दशक में लोगों ने लिए थे. आज हम आपको बचपन में इस्तेमाल की गई कुछ ऐसी चीजों की फिर से याद दिला रहें है जिसे देखकर शायद आप भी खुश हो जाएंगे. 

चॉकलेट तो हर इंसान को पसंद होती है और बचपन में तो शायद आपने भी अमूल की ये वाली चॉकलेट तो खाई ही होगी. 

स्कूल जाने से पहले सभी अपने शूज को ठीक से पोलिश करते थे. बाटा के शूज तो हर किसी को याद ही होंगे जो टीवी पर विज्ञापन में दिखाए भी जाते थे.

बचपन में तो ना मोबाइल होता था और ना टीवी. उस समय तो बस छोटे-छोटे रेडियो ही होते थे जिसे खरीदने की जिद हम पापा से करते थे. 

ये पीटी शूज तो आपको याद ही होंगे जो कीचड़ में जाते ही ख़राब हो जाया करते थे. 

You may be also interested

Recent Stories

1