इस नवरात्र व्रत वाले भी करेंगे पार्टी
नवरात्र का फेस्टिवल पूरे भारत में बड़े स्तर पर और बहुत लोगों के द्वारा मनाया जाता है। इन नौ दिनों में माँ आदि शक्ति के अलग अलग रूप की पूजा होती है। इन दिनों प्याज, लहसुन, अनाज, मांस और शराब को पीना गलत माना जाता है अब जब प्याज और लहसुन भी इन दिनों नहीं खाया जाता तो लोगों को खाने में क्या बनाये इसके लिए रोज़ सोचना पड़ता है और व्रत के लोगो को भी एक जैसा खाना खा कर बोरियत हो जाती है। आज हम आपकी ये समस्या हल करने वाले है। हम आप को इस आर्टिकल में व्रत के कुछ बहुत ही टेस्टी और मज़ेदार पकवान बताएंगे।
साबूदाने की टिक्की:
जो लोग व्रत करने वाले हैं उनके साबूदाने की टिक्की एक बहुत ही टेस्टी नाश्ते का ऑप्शन है. इसके लिए आपको इस रात को भिगो के रख देना चाहिए और सुबह इसको आलू के साथ मैश करके टिक्की बना कर डीप फ्राई कर लें और हरी चटनी के साथ गर्म गर्म परोसें।
लौकी का हलवा:
लौकी का हलवा एक बहुत ही टेस्टी मीठा ऑप्शन है व्रत के लिए। ये बनाने में भी बहुत आसान है। इसको पहले ग्रेट कर ले फिर खोवा घी और दूध के साथ पकाएं और इसका मज़ा लें।
कुट्टू की पूरी:
ये मजेदार और क्रिप्सी डिश असल में उतर भारत का व्यंजन है। इसको आप आलू की सेंधा नमक डाल कर थिक ग्रेवी की सब्जी के साथ परोसें। ये ऐसी डिश है की आप उसे लंच और डिनर दोनों में ले सकते हैं।
नारियल और मखाने के लड्डू:
नारियल मखाने के टेस्टी लड्डू एक बहुत ही पौस्टिक और जल्दी से आप को एनर्जी देने वाला स्वीट डिश है। ये ऐसी डिश जो व्रत न रखने वाले भी खाते जायेगे और खुद को रोक नहीं पायेंगे।