Trending Topics

सोनू सोनू के बाद अब बेबी शार्क ने लगा दी है यूट्यूब पर आग

Top 5 Baby Shark Dance Challenge Pinoy Version Laughtrip ang no 1 at no 3

"सोनू तुझे मेरे पे भरोसा नहीं है" इस गाने तो इंटरनेट पर आग लगा दी थी।  इस गाने के इतने वर्जन आए की क्या बताओ। दुनियाभर में सभी के मुँह पर केवल यहीं सांग रहा था सोनू सोनू। इस सांग की वजह से ऐसा लग रहा था की जनता पागल हो गई है। ऐसे में इस सांग को छोड़कर अब इन दिनों एक नया सांग आ चुका है जिसे लेकर डांस चेलेंज किए जा रहें है। जी हाँ हम बात कर रहें है बेबी सार्क सांग की जिसे लेकर इन दिनों यूट्यूब पर डांस कॉम्पिटिशन चल रहें है।  

जी हाँ इन दिनों यूट्यूब पर एक डांस चेलेंज चल रहा है जिसमे इस गाने पर डांस कर दिखाना है और उसका वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करना है। इस गाने के डांस में लोग बहुत ही तेजी से भाग ले रहें है और बहुत ही शानदार डांस भी कर रहें है। आज हम इस चेलेंज के डांस का एक ऐसा वीडियो लेकर आए है जिसमे पांच वर्जन दिखाए गए है जो बहुत ही शानदार है वाकई में अब यह सांग सोशल साइट्स पर आग की तरह ही फैलता जा रहा है सभी कुछ ही दिनों में पूरा यूट्यूब इसी से भरा हुआ नजर आने वाला है। आइए देखते है। 

Recent Stories

1