Trending Topics

दूल्हे-दुल्हन का कमरा क्यों सजाया जाता है फूलों से?

Why groom-bride room is decorated with flowers

शादी एक पवित्र बंधन है। शादी के दिन को लेकर दुनियाभर में कई तरह के रीती रिवाज बनाए गए है। ऐसी में वर वधु की शादी के बाद उनके कमरे को फूलों से सजाना  भी एक रिवाज के तहत ही आता है जिससे आप सभी वाकिफ होंगे।

जी दरअसल में ऐसा क्यों किया जाता है आज हम आपको उसका कारण बताने जा रहें है।  जी हाँ आपको बता दें की ऐसा करने के पीछे भी एक मान्यता है।  हिन्दू धर्म में लोगो का कहना है की शादी वाले दिन दूल्हा और दुल्हन के कमरे को सजाने से दोनों की आगे की ज़िंदगी भी महकती रहती है और वे दोनों अपनी नई ज़िंदगी की शुरुआत करते है इसलिए उनके कमरे को रोमांटिक बनाने के लिए भी यह किया जाता है।

बहुत सी ऐसी जगह भी है जहाँ पर फूलों के साथ ही मिठाई से भी कमरे को सजाया जाता है। हिन्दू धर्म में ये मान्यताए बहुत समय से है और यह भी कहा जाता है की फूल कामेच्छा को बढ़ाते है इसलिए इनका कमरें में होना जरुरी है।

You may be also interested

1