Trending Topics

हवाईजहाज पर केवल वाइट कलर ही क्यों किया जाता है ?

why aeroplane color is white only

हवाई जहाज़ में उड़ाना हर इंसान का सपना होता है. अपने भी बचपन में बड़े बड़े हवाई जहाजों को बड़ी उत्सुकता से देखा होगा. तब कभी ना कभी तो आपके मन में ये ख्याल आया होगा की आखिर हर हवाई जहाज़ का रंग सफ़ेद ही क्यों होता है? लेकिन आपको आज तक इस साल का जावा नहीं मिला होगा. हम आपको आज बातएंगे की हर हवाई जहाज़ का रंग सफ़ेद ही क्यों होता है....

- ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि हवाई जहाज़ ठंडा रह सके. सफ़ेद रंग हवाई जहाज़ को दुसरे रंगो की तुलना में ठंडा रखता है.

- हवाई जहाज़ पर सफ़ेद रंग इसलिए भी किया जाता है की ताकि आसानी से सफ़ेद रंग पर किसी भी क्रैक या आयल रिसाव का पता लगाया जा सके.

- दुसरे रंगो के मुकाबले सफ़ेद रंग धुप में हल्का नहीं पड़ता है. इसी वजह से हवाई जहाज पर सफ़ेद रंग किया जाता है.

- हवाई जहाज़ पर सफ़ेद रंग के अलावा कोई और रंग लगाने से उसका वजन काफी बढ़ जाता है. जिस वजह से पेट्रोल की खपत भी ज्यादा होती है. इस वजह से कंपनियां हवाई जहाज़ पर सफ़ेद रंग ही लगाना पसंद करती है.

You may be also interested

Recent Stories

1