Trending Topics

पातळ लोक में है भोलेनाथ की ये रहस्यमयी गुफा, शेष नाग की हड्डियों पर है टिकी

lord shiva mysterious cave in uttarakhand

आज हम आपको एक रहस्यमई शिव मंदिर के बारे में बता रहे है. इस मंदिर को चमत्कारी भी माना जाता है. इस मंदिर में आकर हर व्यक्ति इस रहस्य में घिर जाता है. आज हम आपको बता रहे इस मंदिर के बारे में-

ये मंदिर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ ज़िले के गंगोलीहाट कस्बे के पास है. यहाँ एक पाताल भुवनेश्वर नाम की गुफा है. इस गुफा के बाहर एक दरवाजा है और इस दरवाजे के पीछे की दुनिया रहस्यमई है. कहते है इस गुफा के 90 फीट नीचे भगवान शिव की मूर्ति है. 

सुनने में आया है कि त्रेता युग में राजा रितुपर्ण ने इस गुफा की खोज की थी. इनके बाद 822  ईसवीं में जगद्गुरु शंकराचार्य ने भी इस गुफा को खोजा था. कहते है ये गुफा शेष नाग के हड्डियों पर टिकी हुई है.

यहाँ की दीवारों पर कई आकृतियाँ बनी है और यहाँ पैरो के निशान भी है. ऐसा कहा जाता है कि जब भोलेनाथ का ने गणेश जी का स‌िर काटा था तब उन्होंने यही पैर रखा था. साथ ही भगवान शिव की जटाए उनके कमण्डल, खाल सब कुछ यहाँ नजर आता है. 

इस गुफा तक लोग बहुत ही मुश्किल से बहुत पाते है और बहुत कम ऐसे लोग है जो इसके अंदर तक दर्शन करके आये हो. 

हर ब्लेड पर क्यों एक ही डिजाइन बनी होती है, ये है वजह

इस मंदिर में बिना सिर की मूर्तियों को पूजा जाता है

 

You may be also interested

Recent Stories

1