Video : सिर्फ आप भी नहीं बल्कि माँ भी हो सकती है आपसे ज्यादा Smart

कल मदर्स डे था, जिसके उपलक्ष्य में हर कोई अपनी और अपनी माँ की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा था। भले ही सोशल मीडिया के बाहर ये अपनी माँ के साथ केसा भी व्यवहार करे लेकिन शो ऑफ करना नहीं छोड़ते। शायद ही कोई ऐसा होगा जिसमे फोटो अपलोड नहीं की होगी। तो मदर्स डे तो निकल गया लेकिन उसी का एक और वीडियो हम लेकर आये हैं जो काफी सेंसफुल है और मज़ेदार भी है। दरअसल, इस वीडियो में ये दिखाया है कि सिर्फ आप ही स्मार्ट नहीं हो सकते हैं बल्कि आपकी मॉम भी स्मार्ट हो चुकी है।
बात दे कि इस वीडियो में पहले मदर्स डे को लेकर कुछ खास बताया गया है जिसे हम सभी को मानना भी चाहिए लेकिन बाद ही में कुछ और भी है को बेहद मज़ेदार है। तो चलिए आपको दिखा देते हैं हम आपको ये वीडियो जो आपको बहुत फनी भी लगने वाला है। बता दे की ये वीडियो यूट्यूब चैनल हर्ष बेनीवाल में मदर्स डे पर अपलोड किया है।
Video : गर्मियों में भी कैसे रहती है लड़कियों की स्किन गोरी
Video : इस गर्मी में ये लोग बेच रहें है बहुत ही छोटा सा AC