अक्षय के साथ 'पिंक', 'शिवाय' और 'दंगल' को भी नेशनल अवार्ड
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को आखिर उनकी शानदार एक्टिंग के लिए पहला नेशनल अवार्ड मिल गया है. साल 1991 में आयी 'सौगांध' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले अक्षय कुमार को 'रुस्तम' के लिए ये अवार्ड दिया गया है.
निर्देशक और नेशनल अवार्ड जूरी हेड प्रियदर्शन ने एक बयां जारी करते हुए कहा है की, अक्षय को ये अवार्ड 'एयरलिफ्ट' और 'रुस्तम' दोनों के लिए मिला है. कुछ तकनिकी करने की वजह से विजेता सूचि में 'रुस्तम' का नाम है. लेकिन अक्षय को अवार्ड दोनों फिल्मो में अपने शानदार अभिनय की वजह से मिला है.
अक्षय के अलावा बेस्ट हिंदी फिल्म का अवार्ड सोनम कपूर अभिनीत 'नीरजा' को मिला है.
उनके अलावा दंगल की एक्ट्रेस ज़ायरा वसीम को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया है.
अजय देवगन की फिल्म को बेस्ट VFX का नेशनल अवार्ड मिला है.
अमिताभ बच्चन अभिनित फिल्म 'पिंक' को बेस्ट सोशल इशू बेस्ड फिल्म का नेशनल अवार्ड मिला है.