Trending Topics

बचपन की यादों को टैटू में बदल देता है यह Turkish टैटू आर्टिस्ट

Artist Turns Your Most Nostalgic Childhood Pics Into Stylish Tattoos

हम सभी की ज़िंदगी में बहुत से ऐसे पल होते है जो बहुत ही हसीं होते है और जिन्हे हम हमेशा याद रखते है। कई लम्हो की हमारे पास तस्वीरें होती है जिन्हे देखकर हम हंस हंस कर पागल हो जाते है वो तस्वीरें हमे बहुत सी यादें याद दिलाती है। कई लोग उन यादों की तस्वीरों को काफी संभाल कर रखते है और उन्हें खोने नहीं देते है। ऐसे में एक टैटू आर्टिस्ट ने लोगो की सुहानी यादों को संजोने का एक बहुत ही बेहतरीन तरिका बताया है। जी हम बात कर रहें है Alican Gorgu की जो एक Turkish टैटू आर्टिस्ट है और ये आपके बचपन की यादों को आपके हाथों, पैरों, बॉडी के किसी भी पार्ट में संजोने को तैयार है।

जी हाँ ये उन यादों को टैटू का रूप दे रहें है और लोग उनसे यह बनवा भी रहें है जिन्हे आप इन तस्वीरों में देख सकते है। इन तस्वीरों में आपको बचपन दिखेगा जो बहुत ही सुहावना है। Alican का कहना है की आप कोई भी तस्वीर उनके पास ले जाइए वो हूबहू आपको उसका टैटू बनाकर दे देंगे। दरअसल में Alican को फोटोग्राफी का भी अनुभव है, और इन्होने एक टैटू स्टूडियों में बतौर Shop Assistant काम किया है। अब ये लोगो के ज़िंदगी के हसीं लम्हो को टैटू के जरिए दर्शा देते है। 

इसे देखकर कौन नहीं बनवाना चाहेगा।

बहुत ही लाजवाब है यह।

वाकई में आकर्षक।

इससे बेहतर क्या।

You may be also interested

Recent Stories

1