अंटार्कटिका में खाना बनाने के लिए हिम्मत चाहिए
दुनियाभर में कई ऐसी तस्वीरें हैं जो दिल को छू जाती हैं. ऐसे में आज हम भी आपके लिए कुछ ऐसी ही तस्वीरें लेकर आए हैं जिसे देखकर आप ख़ुशी से पागल हो जाएंगे. जी दरअसल यह तस्वीरें अंटार्कटिका की है. और वह भी उस समय की जब अंटार्कटिका का तापमान 94ºF (-70ºC) तापमान हो. जी दरअसल उस तापमान में आपने कभी कुछ खाने का सोचा है, शायद नहीं क्योंकि वहां जाकर रहना मुनासिब नहीं है. खैर आज हम आपके लिए कुछ ऐसी तस्वीरें लेकर आए हैं जो बहुत सुंदर है और यह तस्वीरें Cyprien Verseux नामक एक Astrobiologist ने क्लिक की है. जी दरसल Cyprien वर्तमान में वहां 13 लोगों की एक टीम के साथ एक ख़ास प्रोजेक्ट पर काम करे रहे हैं, जिसमें तकनीशियन, वैज्ञानिक, कुक और डॉक्टर भी है और मस्ती करने के मूड से Cyprien ने कुछ अलग करना चाहा और इस कारण वह बाहर खाना बनाने निकल गए. लेकिन वहां कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें तस्वीरें क्लिक करनी पड़ गई. आइए देखते हैं उन फोटोज को.
बताओ और बनाओगे खाना...
ऐसा एक्सपीरिएंस किसी का नहीं होगा.
नूडल्स ऐसा कौन खाएगा...
सर्दियों का तापमान -80°C में बनाओ खाना.
कितनी खूबसूरत है.