Trending Topics

सबसे कूल प्रेजिडेंट का आज है बर्थडे, देखिए कुछ देखे और कुछ अनदेखे फोटोज

barack obama birthday today

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का आज जन्मदिन है. आज ओबामा अपना 56वां जन्मदिन मना रहें है. मालूम हो कि बराक ओबामा का रियल नाम बराक हुसैन ओबामा है और ये अमेरिका के 44वे राष्ट्रपति रहें है. राष्ट्रपति होते हुए भी बराक ओबामा को हमेशा खुशमिजाज और सभी के साथ अच्छा टाइम स्पेंड करने के लिए माना जाता है. उनके इसी मिजाज के चहलते हुए कूल प्रेजिडेंट भी कहते है.

गौरतलब है कि बराक का कार्यकाल बतौर राष्ट्रपति वर्ष 2009 से 2017 तक रहा है. इनको ना केवल हमेशा ख़ुशी में देखा गया बल्कि इनके पूरे कार्यकाल में भी कही किसी तरह की अशांति नहीं देखने को मिली.

आज हम इसी प्रेजिडेंट कूल की कुछ फोटोज लेकर आए है जोकि उनके पुराने दिनों और नए लम्हो को बता रही है. ओबामा ने हमेशा अपनी पर्सानिलिटी से सबका दिल जीता है. तो चलिए आप भी देखिए प्रेजिडेंट कूल की कुछ खास फोटोज.

You may be also interested

Recent Stories

1