Trending Topics

Video - हाथों से बने ऐसे दीये जिनसे बढ़ेगी आपके घर की खूबसूरती

Handcrafted lamps that enhance the beauty of your home

दिवाली की धूम तो ऐसी मची हुई है शहरों में की हर कोई खरीददारी में ही लगा हुआ है। कहीं पर दीये की खरीददारी तो कहीं पर मिठाइयों की। ऐसे में लोगो की आँखों के सामने बस एक ही चीज़ होती है और वो है दिवाली की खरीदारी।  लोग अपने घर को सजाने में कोई कसर नहीं छोड़ते इसके साथ ही लोगो का मानना यह भी होता है की वो दुनिया के सबसे बेस्ट दीये खरीद कर लाए और अपने घर को सजाए।  अब बात दीये की हो ही रही है तो हम आपको बता दें की आज हम एक ऐसा ही विडियो लेकर आए है जिसमे दीये बनने की विधि बताई गई है इस दीये को बनाना बहुत ही सरल है लेकिन देखने में यह दीया इतना आकर्षक है की इसकी तुलना किसी भी दीये से नहीं की जा सकती।  अगर आपको यकीन नहीं है तो आप विडियो को देख सकते है इतने सुंदर दीये तो आपको बाज़ारो में भी नहीं मिलेंगे। 

Recent Stories

1