ये हैं वो 11 बॉलीवुड सितारे जो नहीं देख पाए अपनी आखिरी फिल्म की रिलीज

आज हम बात करने जा रहे हैं ऐसे कलाकारों की जो अपनी आखरी फिल्म रिलीज़ होते नही देख पाए। कौन जनता था,क्योंकि मौत कभी कहकर नही आती। लोग अचानक ही इस दुनिया को अलविदा कह देते हैं। ऐसे ही हैं ये कलाकार भी जो बॉलीवुड के जाने माने एक्टर्स माने जाते थे। आइये आपको बताते हैं उनकी उन फिल्मो के बारे में। जिन्हें वो खुद भी नही देख पाए।

फ़ारूक़ शैख़

राजेश खन्ना

जॉय मुखर्जी

शम्मी कपूर