Trending Topics

चाणक्य के कहे गए इन विचारों को हमेशा रखे याद

Chanakya Neeti

मनुष्य की बात की जाए तो वह हर समय चिंतित ही पाया जाता है कभी भूतकाल को लेकर तो कभी भविष्यकाल को लेकर .ऐसे में चाणक्यनीति के बारे में तो आप सभी जानते है. चाणक्य द्वारा कहीं गई कुछ बातें आज हम आपको बताने जा रहें है जिन पर अगर आप अमल कर ले तो आपके जीवन का कल्याण हो जाएगा. आइए जानते है वो बातें.

काम की शुरुआत से पहले सोचे

मैं यह काम क्यों कर रहीं हूँ या कर रहा हूँ. इसके परिणाम क्या होंगे, मैं सफल हो पाउंगी या हो पाऊंगा.

काम की शुरुआत

एक बार अगर आप काम शुरू कर दें तो असफलता का डर मन से निकाल दें और ईमानदारी से काम करें.

बुरा मित्र

अगर आपका कोई मित्र बुरा है तो उस पर कभी विशवास ना करें, भले ही वो आपसे इस बात को लेकर नाराज रहें.

रहस्य

कभी भी किसी भी व्यक्ति को अपने रहस्य ना बताएं भले ही वह आपका ख़ास से ख़ास मित्र क्यों ना हो.

You may be also interested

1