क्या आपको मिला इन झाड़ियों में कुछ...?
घने जंगलों में खो जाना,अक्सर हम सुनते ही हैं,या आपने सुना होगा। लेकिन क्या कभी ये सुना है कि झाड़ियों में या उसके रहस्य में खो जाना ? नही सुना होगा ,और आप सोच रहे होंगे कि क्या बात कर रहे हैं हम। तो चलिए बताते हैं आपको इस बारे में। दरअसल, एक ऐसा वाकया सामने आया है जो की कनाडा का है। यहाँ की झाड़ियो ने एक Kennedy नामक महिला के होश उड़ा दिए।
जी हाँ,वो ऐसे कि कनाडा की Kennedy के पास लगभग 500 भेड़ है जिन्हें वो हर रोज़ चारागाह से निकाल कर उन्हें बाहर चरने के लिए छोड़ देती हैं। एक बार जब उन्होंने भेड़ों को छोड़ा और कुछ देर बाद आ कर उन्हें देखा तो उनकी भेडें गायब थी। कुछ दूर जा क्र देखा तो भी नही दिखी। तो क्या आपको दिखी उनकी भेडें ? कुछ देर की मशक्कत के बाद उन्हें ये सब समझ में आया।
दरअसल इन भेड़ों का रंग कुछ इस तरह से यहां की झाड़ियों से मिल जाता है कि पता ही नहीं चलता कि झाडियों के बीच भेड़ हैं भी या नहीं। ये सिर्फ अभी की ही बात नही है बल्कि इन्हें गर्मी में और सर्दी में भी ये सब झेलना पड़ता है।