Trending Topics

लोगों का दिल जीत रहा है यह बूढ़ा हो चुका कपल

Elderly Taiwanese Couple Dress Up In Old Clothes

आज के समय में अच्छा दिखने के लिए लोग क्या क्या नहीं करते हैं. ऐसे में कम उम्र के लोग तो ठीक है लेकिन कई ऐसे लोग भी हैं जिनकी उम्र अधिक है और वह भी फैशन के मामले में आगे हैं. जी हाँ, ऐसे लोग साबित करते हैं कि फैशन करने की कोई सीमा नहीं होती है. वैसे आज हम आपके लिए एक ऐसे कपल के फोटोशूट्स लेकर आए हैं जिन्हे देखकर आप खुश हो जाएंगे. जी दरअसल हम बात कर रहे हैं ताइवान के एक बुज़ुर्ग दंपति की जो अपने शानदार अंदाज़ और फ़ैशन सेंस के चलते इन दिनों सुर्ख़ियों में है. इसमें 83 वर्षीय Wan-Ji और 84 वर्षीय उनकी पत्नी, Sho-Er है जो अपनी लॉन्ड्री शॉप पर लोगों द्वारा छोड़ दिए गए कपड़े पहन रहे हैं और पोज कर रहे हैं. आप देख सकते हैं हर तस्वीर में दोनों काफी बेहतरीन दिखाई दे रहे हैं. वैसे अपने लुक्स और स्टाइल से इस करिश्माई जोड़ी ने इंटरनेट का दिल अपने नाम कर लिया है. लुक्स में दोनों कई लोगों को मात दे रहे हैं. तो अब आइए आज देखते हैं इस कपल का बेहतरीन फोटोशूट.
 

कैसा लगा...

है ना धुआधार...

बहुत गजब है कपल...

ये बहुत खूबसूरत है भाई..यह कितना आकर्षक है..

You may be also interested

1