Trending Topics

ये है भारत की 5 सबसे FIT महिलाओ में से एक, खूबसूरती के साथ है Muscular Body

Fitness model ankita singh

आज हम आपको एक खूबसूरत महिला बॉडी बिल्डर से मिलवाने जा रहे है. जिसे देख कर अच्छे अच्छो के पसीने छूट जाते है. UP की रहने वाली इस बॉडी बिल्डर का नाम है अंकिता सिंह. जो किसी मॉडल से कम खूसबूरत नहीं है. अंकिता अपनी इस FIT और मस्कुलर बॉडी का श्रेय एक इंसिडेंट को देती है.

जिसके बारे में बताते हुए अंकिता कहती है की, बंगलुरु में इंजीनियरिंग के दौरान सेकंड ईयर में उन्हें एक लड़के से प्यार हो गया था. लेकिन किसी वजह से दोनों अलग हो गए. जिस वजह से अंकिता डिप्रेसन में चली गयी थी. जिससे बाहर आने के लिए उन्होंने रेगुलर जिमिंग का सहारा लिया और धीरे धीरे उन्होंने खुद को FIT करते हुए शानदार बॉडी बनाई है.

आज अंकिता फिटनेस मॉडल और बॉडी बिल्डर होने के साथ ही सॉफ्टर डेवलपर भी है. वह आज उस लड़के का धन्यवाद करती है. जिसके दिल तोड़ने की वजह से उन्होंने जिम ज्वाइन किया था.

अपने बॉडी बिल्डिंग के शौक के चलते अंकिता 5 नेशनल और 8 इंटरनेशनल कम्पटीशन में इंडिया को रिप्रेजेंट कर सकती है. इसके अलावा मेंस हेल्थ मैगज़ीन ने उन्हें भारत की 5 सबसे FIT महिलाओ में चुना है.

Photos : 51 की उम्र में भी ये बरक़रार हैं इनकी Hotness के जलवे

(PHOTOS) आपने नहीं देखा होगा केटी होम्स का यह हॉट लुक

सबसे सेक्सी मॉडल मानी जाती है दक्षिण अफ्रीकी मॉडल शशि नायडू

 

Recent Stories

1