आज के समय में इंसान इतना व्यस्त हो गया है कि सोशल मीडिया पर वह कितना भी समय बिता लेगा लेकिन इसके बाहर उसे समय नहीं रहता है. वहीं अब एक आर्टिस्ट ने इसी बारे में अपने विचार व्यक्त किए हैं. जी हाँ, हम जिनके बारे में बात कर रहे हैं उनका नाम Gerhard Haderer भी हैं. आपको बता दें कि Haderer ऑस्ट्रेलियाई आर्टिस्ट हैं, जो काफ़ी ईमानदारी से अपने Caricatures तैयार करते हैं. जी हाँ, Haderer के करियर की शुरुआत विज्ञापन एजेंसियों से हुई थी, जिसके बाद उन्होंने व्यंग्य चित्रण के ज़रिये सामाजिक मुद्दों को उठाना शुरू किया. केवल यही नहीं उन्होंने 2005 में The Life of Jesus नामक किताब भी लिखी थी, जिसके लिये उन्हें 6 महीने की सज़ा भी मिली थी. ऐसे में अब उनकी उम्र 67 साल है और इस उम्र में भी आर्टिस्ट ने अपने आर्ट से सभी को मदहोश कर दिया है. अपने आर्ट से उन्होंने दुनिया की सच्चाई बताई है. आइए देखते हैं. बताओ सच है ना ये...