बच्चा नहीं, बाप है ये गूगल का
कहते है कि बच्चो की मेमोरी बहुत छोटी होती है उन्हें कुछ याद नहीं रहता है वे जल्दी भूल जाते है। वैसे हम अपनी भी बात कर ले तो हमारे साथ भी यही होता है हम अपनी मेमोरी में कोई भी चीज़ को ज्यादा दिनों तक सम्भाल आकर नहीं रख सकते भूल जाते है। लेकिन फिर भी दुनिया में एक ऐसा बच्चा है जिसे लोग गूगल बॉय के नाम से जानते है क्योंकि उसे हर चीज़ का जवाब मुंहजुबानी याद रहता है हर चीज़ जो गूगल पर मिलती है वो इसके पास भी आपको मिल जाएंगी।
बच्चे का नाम है अनमोल जोकि मेरठ का रहने वाला है। अनमोल की माँ बताती है कि जब अनमोल की उम्र 3 साल थी तब हम उसे डॉक्टर के पास ले गए थे और डॉक्टरों का कहना था कि हम उसे स्कूल में डाल दे। जिसके बाद हमने उसे स्कूल में दाखिल करवा दिया, फिर अनमोल छोटे-छोटे शब्दो की जगह बड़ी बड़ी लाइने पढ़ने लगा। सिर्फ यही नहीं वह एक बार जिस चीज़ के बारे में सुन लेता था उसे वह अच्छे से याद हो जाता था। फिर वो देश की राजधानिया हो या कोई कहानी। इसके साथ ही अगर अनमोल से पूछा जाए की भारत के प्रधानमंत्री कौन है तो वह यह नहीं कहता की नरेंद्र मोदी बल्कि वह शुरुवात से बताता है कि पहले जवाहरलालनेहरु फिर ये फिर वो मतलब की सबसे होकर वो अंत में नरेंद्र मोदी जी तक पहुंचता है। वाकई यह बहुत ही लाज़वाब है। इस लड़के की इस बुद्धिमानी के लिए मेरठ सरकार ने इसे गूगल बॉय का खिताब भी दिया है।