Trending Topics

इन बातो से भीड़ में भी पहचान सकते है लखनवी को

how to know if a person is from lucknow

अमा लखनऊ वाले लोग दुनिया में सबसे अलग होते है. ये बात तो भैया सौ फीसदी सच है क्योकि जितने खुशमिजाज़ लोग लखनऊ में है उतने कही और नहीं. और एक सर्वे के दौरान ये बात सच भी हो गई है. हाल ही में हुए सर्वे के मुताबिक लखनऊ देश का दूसरा सबसे खुश रहने वाला शहर है. और हो भी क्यों ना यहाँ के लोगो की ये खासियत है कि ये बिना वजह ही खुश रहते है. आज हम आपको कुछ ऐसी तस्वीरें दिखा रहे है जिसे देखने के बाद आप भी भीड़ में लखनऊ वासी को पहचानना सीख जायेंगे.
 

यदि आपने सैकड़ों लोगो की भीड़ में कभी किसी व्यक्ति के मुँह से 'मैं' की जगह 'हम' सुना तो समझ लीजियेगा कि वो इंसान जरूर लखनऊ का रहने वाला है.

यदि आप कभी भी गोलगप्पे खाने जाये और वह अगर कोई व्यक्ति आलू की जगह मटर की डिमांड करे तो समझ जाइये की वो लखनवी है.

लखनवी इंसान तो बेवजह ही खुश रहना जानते है. इसलिए तो कहते है 'मुस्कुराइये जनाब आप लखनऊ में हैं '

यदि आपको किसी लखनवी इंसान को पहचानना हो तो सिर्फ इतना कह दीजिये कि लखनव तो छोटा शहर है बस फिर तो वो लखनवी इंसान आपसे लड़ने पर उतारू हो जाएगा.

You may be also interested

1