Trending Topics

भारत के लोग लाइट जाने के बाद ऐसे ही काम करते नजर आते है

indian people do this work after power cut

लाइट की बात की जाए तो हमारे जीवन में लाइट का काफी महत्व है। लाइट के ना होने पर हमारे घर में काफी सन्नाटा फ़ैल जाता है और हम सभी शांत रहते है कोई किसी से बोलता नहीं है सब चुपचाप रहते है। ऐसे में बात की जाए इंडिया की तो यहाँ तो हर दिन लाइट जाती ही रहती है और उसके बाद कम से कम 3 से 4 घंटे तो सभी की बिना लाइट के ही रहते है और कभी कभी तो बिना लाइट के ही पूरा दिन और पूरी रात निकालनी पड़ती है। ऐसे में इंडिया में लाइट जाने के बाद सबसे पहले पडोसी की लाइट चेक की जाती है की उनकी गई है या नहीं उसके बाद जाकर तसल्ली मिलती है। ऐसे में लाइट जाने के बाद इंडिया में और भी कई काम होते है जो आज हम आपको बताने जा रहें है आइए देखते है क्या क्या होता है जब इंडिया के घरों में लाइट नहीं होती है। 

आलसी की तरह पुरे समय जब तक लाइट नहीं रहती बिस्तर पर पड़े रहते है।

कुछ लड़के लाइट जाते ही घर से बाहर निकलकर दोस्तों के साथ गली गली मंडराते है।

लाइट जाने के बाद कुछ लोग नाचते है क्यूंकि उन्हें सब कामो से छुटकारा मिल जाता है।

लाइट जाने पर जो कपल होते है वो खुश हो जाते है क्योंकि उन्हें मोबाइल में भिड़ने का मौका मिल जाता है।

Recent Stories

1