Trending Topics

इन्दौरी तड़का : बड़े रिजाइन देना है तो रुक जाओ कल तो दुनिया ही खत्म हो जाएगी

indori tadka : bade resign dena hai to ruk jao kal to duniya hee kahtam ho jaaegi

हां बड़े कल तो दुनिया फिर से खल्लास होने जा री है एक बार फिर ये खबर मिली है की कल दुनिया खत्म हो जाएगी।  अब जिस जिस के बी काण्ड बचे है निपटा लो। भिया जो जो बी अपने काण्ड को मोबाइल में छुपाकर रखे हो डिलीट कर मारो। जिसको जिसको बी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जो जो करना है कर डालो।  जिसको उधार लेना है ले लो क्योंकि दुनिया तो कल खत्म हो जाएगी देना फिर आराम से ऊपर वाले को। जिसको जित्ता पैसा लुटाना है लुटा मारो। बड़े आज आखिर दिन है जो करना है कर डालो मजे से। आज ज़िंदगी का आखरी दिन है पता नी कल सूबे का सूरज देखने को मिले या ना मिले।  और हो सकता है कल सूबे का सूरज देखने को मिल जाए पन रात का चाँद नसीब ना हो। बड़े कल कुछ नी बचने वाला है सब खत्म। जिसको अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप करना है जरा आज और रुक जाओ कल तो वोइसे बी पीछा छूट ही जाएगा।

जिसको बी अपनी कम्पनी में रिजाइन डालना हो वो बी रुक जाओ बड़े एक दिन में तुम कोई तीर तो मार नी लोगे आने वाले कल को तो वैसे बी तुम जा ही रिए हो, तो कायका रोना एक दिन और मजे से वई काम कर लो जहाँ पे इत्ते टेम से कर रिए हो। बड़े जिसको बी अपने रिश्तेदारों को मन की भड़ास सुनना हो सुना मारो सब का सब, पता नी आज के बाद मौका मिले या ना मिले। भिया आखिरी दिन है किसी को गाली देनी है तो उसको फ़ोन करो और लपक के अंट संट सुना मारो।  बावा निपटा लो आज जो जो निपटाना है और निपट लो आज जिस जिस से निपटना है पता नी कल का दिन हो ही ना।  

इन्दौरी तड़का : बड़े बात का बतंगड़ बनाने में इंदौरी सबमे पेले नंबर पे है

इन्दौरी तड़का : मित्रों !! आज तो चाय वाले मोदी का हैप्पी बड्डे है

इन्दौरी तड़का : भिया भोत दर्द भरी हो चुकी है जिंदगी

 

You may be also interested

Recent Stories

1