Trending Topics

इन्दौरी तड़का : बड़े आज तो जम के धमाल मचेगा मैच में

indori tadka : todays the match of india and pakistan

हाँ फिर आज तो मैच है ना बड़े सब सूबे से टीवी ऑन करके बैठ जाएंगे और देखने लग जाएंगे। सबको कोई काम तो है नी संडे जो हैं। संडे के दिन तो वैसे बी सब के सब फ्री ही रेते है। आज तो किसी से रिमोट लेके अगर चैनल चेंज कर दोगे तो लपक के दंगल बी हो सकता है घर में। बड़े मैच के लिए तो इन्दोरी इत्ते दीवाने है की बस कभी कोई उनको अगर मैच देखने का मना कर दें तो वो उसका खून कर दें। और अब तो मैच पे लपक के सट्टे बी लगाए जाएंगे। क्या बोलो अब ऐसे ही लोग है यहाँ पे सब के सब एबले है। भिया अभी 3 बजे से देखना कोई एक जगो पे बैठ जाएगा तो चिपक जाएगा उठने का तो नाम ही नी लेगा। 

बड़े सुसु बी आएगी तो कोई उठ के नी जाएगा ऐसे लोग है ये इंदौरी। सुसु रुक री है तो रुकने दो लेकिन मैच नी छूटना चिए। भिया कुछ बी हो जाए बस मैच नी छूटना चिए। मैच के लिए तो जान बी हाजिर है। और कमेंट्री तो ऐसे करते है ये इन्दोरी की बस कभी ऐसा लगता है इनसे अच्छा और इनसे जादा मैच के बारे में तो कोई जानता ही नी है। मैच का सारा फन तो यहीं इन्दोरी लेते है बावा कसम से ऐसे मजे आने वाले है ना आज सबको। सब बैचैन है बस इंतज़ार है तो 3 बजने का। 

इन्दौरी तड़का : भिया यहाँ पे सब सेल्फिश है मतलब सेल्फी के दीवाने

इन्दौरी तड़का : CBSE 12TH में जैसे नम्बर रक्षा लाई है वैसे कौन लाता है भाई

 

Recent Stories

1