Trending Topics

क्या समस्याएं होती है उन लड़को को, जिनकी हाइट हो जाती है ज्यादा लम्बी

Life Of a Tall Guy Wittyfeed

अक्सर ही हम सभी ने देखा है की कई लोग ऐसे होते है जिनकी हाइट काफी लम्बी होती है और उनकी लम्बी हाइट की वजह से उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जैसे वो एक कार में पूरी तरह से ढंग से बैठ ही नहीं पाते है, ना ही वे किसी फोटो में प्रॉपर तरह से आ पाते है, जब भी कोई अच्छी सेल्फी लेनी होती है तो उन्हें उनके लम्बे हाथो की वजह से उन्हें  ही बुलाया जाता है, और भी कई ऐसे काम जो एक लम्बे हाइट वाले लड़के को करने होते है। जी हाँ एक लम्बे हाइट वाले लड़के की ज़िंदगी में ऐसी ही प्रॉब्लम्स आती रहती है उसकी हाइट की वजह से जैसी इस वीडियो में दिखाई गई है।  

इस वीडियो में यह बतया गया है कि जब एक लड़के की हाइट हमारे फ्रेंड सर्कल में बड़ी होती है तो उसे क्या क्या जुल्म झेलने पड़ते है। आइए देखते है। आपको बता दें की यह वीडियो यूट्यूब चैनल WittyFeed ने अपलोड किया है। इसे अब तक लाखो व्यूज मिल चुके है साथ ही इसे और भी कई सोशल साइट्स पर शेयर किया जा चुका है। आइए देखते है हम भी यह रोमांचक वीडियो। अगर आपके फ्रेंड सर्कल में भी हो कोई लंबा दोस्त तो उसे जरूर भेजे यह वीडियो। 

जब छोटा सा बच्चा लड़कियों को कहने लगा पटाखे तो बैन है आप बाहर क्यों घूम रहीं है

दिवाली पर पाए जाते है ऐसे ऐसे लोग

कोई मैडल बच गया हो तो इन्हे भी दे दो भाई

 

Recent Stories

1