Trending Topics

जब फालतू ही सड़क चलते लोगो को नचाने लगे ये लोग (Video)

Madly Dancing With Strangers

आजकल हर तरफ शादियों का माहौल देखने को मिल रहा है और इसके साथ ही लोगो की मस्ती भी दिखाई दे रही है. अब भाई बात शादी की हो और ढोलक ना हो ऐसा कैसे हो. वैसे भी इन दिनों में ढोलक बजाने वालों की काफी डिमांड बढ़ जाती है. आजकल ढोलक बजाए बिना तो कोई भी फंक्शन नहीं होता है तो शादी कैसे हो सकती है. ऐसे में फ़ालतू में ढोलक बजाकर नाचने का भी अपना ही एक अलग मजा है. आज हम आपके लिए जो वीडियो लेकर आए है वो कुछ इसी तरह का है. इसमें आपको तीन लोग रास्ते में चलते हुए लोगो से अजीब अजीब किस्म के सवाल पूछते नजर आएँगे और कुछ भी कहने पर कहते है हमने भी ऐसा ही किया है, चलो बजाओ. नहीं आया ना समझ तो चलिए वीडियो देखिए और खुद ही समझ जाइए.

Recent Stories

1