Trending Topics

इन्दौरी तड़का : बड़े ये प्यार का तो लफड़ा ही बेकार है

indori tadka love is bad

Indori Tadka : हाँ बड़े ये प्यार व्यार सब धोखा ही है। जो इसके झंझट में पड़ता है पड़ा ही रे जाता है। लेकिन सच्ची बतउ ये यहाँ इंदौर में सब के सब ऐसे ही है सब प्यार में पड़े है जिसको देखो वो किसी ना किसी के प्यार में पगला गया है। सब को प्यार का भुत सवार रेता है। यहाँ पे सब जगे इन लोगो की ही बुकिंग रेती है फिर वो मॉल्स हो या पार्क सब जगे आपको लैला और मजनू मिल ही जाएंगे। भिया सब ऐसे ही है सभी को प्यार हो गया है। और जो सिंगल है उनकी कपल्स को देख के ऐसी जलती है की क्या कहूं। बड़े यहाँ पे भोत से सिंगल लोग बी है जो एक तरफ़ा प्यार करने वालों की गिनती में आते है।

एक तरफ का प्यार होता है इनको जो दोनों तरफ से कबि हो ही नी पाता है। बड़े और यहाँ के प्यार की तो बात ही निराली है हर दो दिन में यहाँ के लोगो का प्यार बदलता है आज इसे देखा तो तो इससे प्यार कल किसी और को देख लिया तो उससे प्यार। मतलब प्यार करने में ये इंदौरी कबि पीछे रेते ही नी है इनको बस प्यार प्यार प्यार नजर आता है और इन लोगो का प्यार बिन पैंदे का लौटा होता है की दिनभर में दो बार बदल जाता है। बड़े जगे ही ऐसी है अब क्या बतऊ। सब के सब ऐसे ही है यहाँ पे सबको प्यार हो जाता है किसी ना किसी से और दो चार दिन बाद वहीँ किसी और के साथ नजर आता है। सबसे बढ़िया काम है की इन सबसे दूर ही रहें।  ना प्यार ना दुखी संसार।

इन्दौरी तड़का : बड़े यहाँ पे सब अपनी अपनी गली के दादा है

इन्दौरी तड़का : अगर तुम लवर के होते सोते बी दूसरे पे लाइन मारते हो तो इंदौरी हो तुम 

इन्दौरी तड़का : इंदौरियों में होता है इन्दौरीपन

 

You may be also interested

1