टीवी शो नागिन की हॉट नागिन मौनी ने करवाया ब्लैक ड्रेस में फोटोशूट

इन दिनों सभी के दिलो पर राज कर रहीं मौनी रॉय ने अभी हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की है जो बहुत ही हॉट है। जी अभी हाल ही में मौनी ने एक फोटोशूट करवाया है इस फोटोशूट में वे ब्लैक ड्रेस में नजर आ रहीं है। आपको पता हो की मौनी के इंस्टाग्राम पर कुल 3.6 मिलियन फॉलोअर्स है और अभी हाल ही में इन्होने एक तस्वीर शेयर की है जिसमे लिखा है Today's dameness????In @_purple_paisley_ @koovsfashion Styled by my amaze @rishika_devnani Managed by my beauty @eshagupta1331 Make up by @shelarpravin99 Hair by @jadhavsharda #tablefortwo with my graceful @itisriti ❤️

इसी के साथ एक तस्वीर और शेयर की है और लिखा है Fam❤️ @mukhar_roy @roopalikadyan @sohannasinha @drruby1

आप सभी को पता हो की मौनी जल्द ही गोल्ड मूवी में नजर आने वाली है। और ये कई टीवी शो में काम कर चुकी है टीवी शो नागिन की वजह से मौनी को काफी पॉपुलरटी मिली है।

इसी के साथ आपको यह भी बता दें की मौनी कथक डांस काफी अच्छे से कर लेती है।

मौनी को उनके करीबी लोग मोन' 'मान्या' नाम से पुकारते है।