बालों के लिए बहुत फायदेमंद है नीम का तेल, जानिए फायदे
आप सभी ने नीम के कई फायदों के बारे में सुना होगा. जी हाँ, नीम के कई फायदे होते हैं. उसके पेड़ से फायदे होते हैं, उसकी पत्ती से फायदे होते हैं, उसमे लगने वाले फल से फायदे होते हैं, उसकी टहनी से फायदे होते हैं, उसकी जड़ से फायदे होते हैं. जी दरअसल नीम पूरा का पूरा औषधीय गुणों से भरा है. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं नीम के तेल के फायदे जो बालों को होते हैं. आइए बताते हैं.
1. आप नहीं जानते होंगे कि नीम के तेल में नारियल का तेल मिलाकर बालों में मसाज करने से बाल लंबे और घने होते हैं. जी दरअसल यह बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए भी बेहतरीन है लेकिन इसके लिए आपको इसमें लैवेंडर ऑयल मिलाना होगा.
2. कहा जाता है बालों में जुएं हो जाने पर नीम का तेल लगाना चाहिए और बालों में कंघी करना चाहिए.
3. कहते हैं नीम के तेल में मौजूद विटामिन ई और फ़ैटी एसिड बालों को प्रोटेक्ट कर उन्हें मुलायम बनाता है.
4. नीम के तेल और जैतून के तेल को मिलाकर मसाज करने से रूसी और खुजली की समस्या खत्म हो जाती है.
5. अगर नीम के तेल से मसाज करें तो बालों के झड़ने की समस्या खत्म हो जाती है.
6. अगर सिर में एक्ज़िमा की समसया हो तो बादाम के तेल के साथ नीम का तेल मिलाकर लगना चाहिए.
7. कहा जाता है दो मुंहे बाल होने पर अपने रैग्यूलर तेल में कुछ बूंदे नीम के तेल की मिलाकर मसाज करना चाहिए.