Trending Topics

हवन में सामग्री की जगह पैसे चढ़ा रहे लोग, वीडियो वायरल

people offer money in havan at home

आप सभी ने आज तक कई वीडियो देखे होंगे जो बेहतरीन रहे होंगे लेकिन हम जो वीडियो आपको दिखाने जा रहे हैं वह देखकर आप हैरान रह जाएंगे. हिन्दू धर्म में हवन एक आम परम्परा है जो हर घर में निभाई जाती है. जी हाँ, हिन्दू घरों में पूजा के दौरान, नवरात्रि के दौरान, कथा के दौरान या किसी अन्य अच्छे समय पर लोग अपने घरों में हवन करवाते हैं. वहीँ हवन के लिए जो सामग्री आहुति बनाकर कुंड में अर्पित की जाती है वह लोग बाजार से लाते हैं और उसके बाद उसे मिक्स कर घर में एक कटोरे या थाल में तैयार करते हैं. वहीँ इस हवन में एक अच्छे और सभ्य पंडित को बुलाया जाता है जो मन्त्रों के द्वारा हवन करवाता है. हवन के दौरान स्वधा नमस्तुति स्वाहा। ओम ब्रह्मा मुरारी त्रिपुरांतकारी भानु: शशि भूमि सुतो बुधश्च: गुरुश्च शुक्र शनि राहु केतव सर्वे ग्रहा शांति करा भवंतु स्वाहा। ओम गुरुर्ब्रह्मा, गुरुर्विष्णु, गुरुर्देवा महेश्वर: गुरु साक्षात् परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नम: स्वाहा। जैसे मन्त्रों का जाप किया जाता है. जैसे ही स्वाहा कहा जाता है वैसे ही हवन कुंड में हवन सामग्री हाथ से या चम्मच से डालनी होती है हालाँकि इस वीडियो में ऐसा नहीं हो रहा है. जी दरअसल इस वीडियो में तो स्वाहा बोलने के दौरान पैसा चढ़ाया जा रहा है और इस वीडियो को जो देख रहा है वह इस घर में जाने के बारे में कह रहा है. लोगों का कहना है ऐसा हवन जहाँ होता है हमे भेज दो. वहीँ कुछ लोग अपने आपको पंडित बनाने के बारे में कह रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि काश वो पंडित होते तो सारा धन उनका होता. हालाँकि अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह वीडियो कहाँ का है और ये लोग कौन है? 

80 लोगों को इस मगरमच्छ ने बनाया अपना शिकार

आखिर क्यों लाल, हरे रंग की होती हैं नंबर प्लेट?

 

You may be also interested

Recent Stories

1