Trending Topics

Photos : संजय दत्त की तरह दिखने लगे रणबीर, बायोपिक के लिए बढ़ाया 13 किलो वजन

ranbir kapoor look for sanjay dutt biopic

जल्द ही रणबीर कपूर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ के साथ 'जग्गा जासूस' में नज़र आएंगे. इस बीच रणबीर ने संजय दत्त की बायोपिक की तैयारी शुरू कर दी है. रणबीर इस फिल्म में बिलकुल संजय की तरह दिखेंगे, साथ ही उनका चलने का अंदाज़ और बाकि चीज़ें भी संजय से मेल खाएंगी. इसके लिए रणबीर ने अपना 13 किलो वजन बढ़ाया है. जिसके बाद उनका लुक पूरी तरह बदल गया है.

फिल्म के लिए रणबीर कड़ी मेहनत कर रहे है. संजय जैसा लुक पाने के लिए रणबीर राणा दग्गुबती के फिटनेस ट्रेनर कुणाल गिर से मदद ले रहे है.

इसके अलावा रणबीर ने करीब 250 घंटे संजय की फोटोज देखने में निकाल दिए. ताकि पड़े पर संजय दत्त का किरदार निभाने में कोई कमी ना रहे.

बता दे की इस फिल्म को विधु विनोद चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे है. वही इसके डायरेक्टर राजकुमार हिरानी होंगे.

फिल्म में संजय दत्त की पत्नी मान्यता का रोल दीया मिर्जा निभाएंगी.

Recent Stories

1