यहाँ देखिये 1930 और 1970 में कैसी होती थी एयर होस्टेस की ड्रेस
आज से कुछ साल पहले तक सभी के लिये Flight Attendant बनना बड़ी बात थी और लडकियां इसके लिए ना जाने क्या-क्या करती थीं. आज से कुछ सालों पहले जगह-जगह Flight Attendant बनने के लिए ट्रेनिंग देने वाले इंस्टीट्यूट खोले गए थे. यहाँ युवाओं को फ़्लाइट अटेंडेंट बनने की सारी ट्रेनिंग मिलती थी और ट्रेनिंग पूरी करने के बाद कुछ ऐसे होते थे जिनको नौकरी मिल जाती थी और वही अटेंडेंट हमें फ़्लाइट में दिखाई देते हैं. ऐसे में इस समय सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं जो बड़ी अच्छी हैं. यह तस्वीरें साल 1930 और 1970 के दौर की फ़्लाइट अटेंडेंट की हैं. इनमे आप देख सकते हैं कि वह कैसी दिखती थीं. वैसे आज के समय में जो Flight Attendant दिखाई देती हैं उनका ड्रेसिंग और मेकअप इतना ग्रेसफुल होता है कि निगाहें उन पर ही टिक जाती हैं. ऐसे में आज आप इन पुरानी Flight Attendant का लुक देखकर भी चक्कर खा सकते हैं क्योंकि पहले की Flight Attendant भी कमाल का लुक रखती थीं और बड़ी ही आकर्षक दिखती थीं.