जल्द दर्शको के बीच पहुचेगी सचिन की बायोपिक, शेयर की रिलीज़ डेट
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के जीवन की कहानी अब जल्द ही बड़े परदे पर दिखाई देगी. 'धोनी' और 'अज़हर' जैसी क्रिकेट बायोकिप के बाद क्रिकेट पर बनने वाली ये तीसरी बायोकिप होगी. जिसकी रिलीज़ डेट हाल ही में सचिन ने अपने ट्विटर पर शेयर की है. सचिन की इस बायोकिप को “Sachin: A Billion Dreams” नाम दिया गया है. सचिन ने एक ट्वीट करते हुए बताया है की उनकी ये फिल्म 26 मई 2017 को सिनेमाघरो में रिलीज़ की जाएगी. जिसके बाद दर्शको की उत्सुकता और बढ़ गयी है.
बता दे की फिल्म में सचिन के बचपन से लेकर 24 साल लंबे क्रिकेटिंग कैरियर के हर पहलु को खूबसूरती के साथ दिखाया जायेगा. बता दे की सचिन को ना सिर्फ भारत का बल्कि दुनिया का सबसे सफलतम क्रिकेटर कहा जाता है. लोग उन्होंने भगवान की तरह पूजते है. सचिन ने 16 साल की उम्र से अपने इंटरनेशनल कैरियर की शुरुवात की थी.