Trending Topics

एक ऐसा अजीब आइलैंड जहाँ जाने को बेताब है लोग

Socotra Island

हमें दुनियाभर में कई अजीब चीजे देखने को मिलती है. जिसमे से कुछ चीजे जहाँ अजीब होती है तो कुछ खूबसूरती की मिसाल बन जाती है. आज हम एक ऐसी ही जगह के बारे में बात करने जा रहे है जो अपनेआप में अजीब भी है और साथ ही खूबसूरत भी है.

जी हाँ, आज हम बात कर रहे है सोकोत्रा द्वीप की, जोकि अफ्रीका से काफी दूर बसा एक आइलैंड है. इस जगह को देखने पर ऐसा लगता है जैसे हम किसी और दुनिया में ही पहुँच गए हो. इस आइलैंड को लॉस्ट आइलैंड के नाम से जाना जाता है. आजकल यह सभी के बीच में आकर्षण बिंदु बन चूका है और हर कोई यहाँ जाना चाहता है.

बताया जाता है कि यह आइलैंड गैलगोपास द्वीप की तरह दिखाई देता है और यहाँ पेड़-पौधों की करीब 800 दुर्लभ प्रजातियां भी मौजूद है. इस अनोखे आइलैंड पर 44 हजार लोग भी निवास करते है. कहा जाता है कि यहाँ के लोग भूत-प्रेत में अधिक विश्वास रखते है. चलिए देखते है यहाँ के नज़ारे.

1