Trending Topics

ये देखकर कहीं चक्कर ना आ जाए आपको

FUNNY PHOTOS

हर बार यह ज़रूरी नहीं होता है कि हर डिज़ाइनर क्रिएटिव ही हो, जी दरअसल कभी-कभी कुछ आपको वाहियात चीज़े बनाने वाले भी मिल जाते हैं और उनकी डिजाइंस को देखने के बाद दिमाग खराब हो जाता है. कभी सोचा है आपने इंटीरियर डिजाइनिंग या घर के रेनोवेशन का काम किसी डिज़ाइनर को दिया हो और वो घर की सुंदरता बढ़ाने की बजाय उसे चिड़ियाघर बना दे तो कैसा लगेगा? सोचकर ही दिमाग में गुस्सा भर गया होगा न. फिलहाल हम फोटोज लाये हैं और हमे यकीन है यह देख आपका दिमाग़ चकरा सकता है. इन फोटोज को देख आपके मुंह से बुरा भला निकल सकता है. जी दरअसल आपको ऐसे ख़ुराफ़ाती डिज़ाइनर हर क्षेत्र में मिल जाएंगे और इनके डिजाइंस को देख आपका दिमाग खराब हो जाएगा. फिलहाल हम आपको दिखाते हैं कुछ तस्वीरें जहां आपको ख़ुराफ़ाती डिज़ाइनरों के कारनामे साफ़ देखने को मिलेंगे.  

बताओ ये क्या कारनामा है?

हद है मेरे भाई?

ये क्यों किया मेरे भाई?

गजब भाई गजब.

Recent Stories

1