ये है वो विलेन जिन्हें हम भूल कर भी भूल नहीं सकते है

हम अक्सर ही कई तरह की मूवीज देखते है जो बहुत ही शानदार होती है। ऐसे में कुछ मूवीज में ऐसे सीन्स होते है जो हमे याद रह जाते है, कुछ में ऐसे डायलॉग्स होते है जो हमे याद रह जाते है, कुछ में ऐसे विलेन्स होते है जो हमे याद रह जाते है। अब आज हम बात कर रहें है उन विलेन्स की जो हमे याद रह गए है और जिन्होंने अपने किरदार से लोगो के मन में जगह बना ली है। जी ये वो विलेन्स है जिन्हे ना चाहते हुए भी हम याद कर लेते है या उनके डायलॉग्स हमे याद आ जाते है। अब ऐसे में आज हम बताने जा रहें है कौन-कौन से ऐसे विलेन है जो हमे आज भी याद है।
मोगम्बो - मोगेम्बो खुश हुआ।

गब्बर
कितने आदमी थे।

शाकाल
ये जहरीली गैस धीरे-धीरे महफ़िल को रंगीन बनाती रहेगी।

डॉ. डैंग
इस थप्पड़ की गूंज तुम्हे सुनाई देगी।

बैड मैन कैसरिया विलायती
बाय गॉड दिल गार्डन गार्डन हो गया।