हजारो साल पुरानी है ये मस्जिद और मकबरे लेकिन खूबसूरती में माशा-अल्लाह

दुनिया भर में खूबसूरती की बात की जाए तो बहुत सी ऐसी जगह है जहाँ पर खूबसूरती पाई जाती है और बात करें मंदिर और मस्जिद की तो वहां की खूबसूरती की तो बात ही निराली है। जी ऐसे में आज हम जो तस्वीरें लेकर आए है वो एक मस्जिद की है जो बहुत ही खूसबूरत है। जी ये तस्वीरें ईरानी मस्जिदों, मीनारों और मकबरों की है जहाँ की डिजाइन देखकर ही इंसान के होश उड़ जाते है क्योंकि ये बहुत खूबसूरत और आकर्षक होती है और इन्हे देखने के बाद व्यक्ति केवल इन्हे देखता ही रह जाता है। आप सभी को बता दें की ये तस्वीरें इन दिनों काफी पसंद की जा रही है और लोग इन्हे काफी तेजी से वायरल भी कर रहें है क्योंकि यह वाकई में काफी आकर्षक और शानदार है। ये तस्वीरें ईरान के मकबरों की है जो बहुत ही अमेजिंग है वाकई में। आप इन्हे देख सकते है। आपको बता दें की यह मस्जिद Sheikh Lotfollah Mosque है जो लगभग 400 साल पुरानी है इसी के साथ इसमें और भी कई masjide है जो बहुत पुरानी है साथ ही बहुत ही प्यारी भी है और देखने में बहुत ही सुंदर भी है। आइए देखते है तस्वीरों को।

Hazrate-Masomeh’s Mosque

Jameh’s Mosque

Heikh-Lotfollah’s Mosque

Shah Abbas Safavi Palace