Trending Topics

क्या आप जानते है KISS के इन 13 टाइप्स के बारे में ?

do you know about these 13 type of kiss

Kiss से अच्छा तरीका कोई नहीं है अपने प्यार और एहसास को बयां करने के लिए। कोई अगर आपको किस करता है तो उससे उसके अपनेपन का एहसास होता है। आप भी करते होंगे अपने पार्टनर अलग अलग तरह से किस। जिससे आपको अपने फीलिंग शेयर करने का मौका मिलता है जिससे आपके रिलेशन का समय कुछ और बढ़ जाता है। जिससे आपका रिलेशन लॉन्ग टर्म तक चलेगा। लेकिन आपको पता नही होगा कि में Kiss भी कई तरह के होते हैं। हर kiss का अपना एक अलग मतलब होता है। चलिए  जानते हैं उन्ही kiss के बारे में।  

माथे पर kiss

माथे पर Kiss करने से आप अपनी दोस्ती ज़ाहिर करना चाहते हैं और उससे अपने रिश्ते के अटूट बंधन का इज़हार कर रहे हैं।

Share Us For Supoort

 हाथ पर kiss

इस Kiss में आप किसी जानने वाले के हाथ को प्यार से उसकी हथेलियों के पीछे Kiss करते हैं।

 गाल पर kiss

ये दोस्ती,प्यार या किसी रिश्ते को मजबूती का एह्साह देता है।

 फ्रेंच kiss

ये Kiss आपके निजी वक़्त की गवाह देता है। इसमें होठों के साथ जीभ भी एक अहम हिस्सा है।

1