होली से पहले लोग करते हैं ऐसे जुगाड़
कल होली है. आप सभी जानते ही होंगे इस बार होली 10 मार्च को है. ऐसे में सभी ने आज से ही होली की तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं अब आज हम लेकर आए हैं होली के कुछ टिप्स जो लोग आज ही अपना रहे हैं. तो आइए देखते हैं कि कैसे लोग होली की तैयारियों में लगे हुए हैं.
1- घर ख़राब न हो इसलिए लोग दीवारों पर पॉलिथीन चिपका देते हैं.
2- लोग चेहरे पर वैसलीन लगा लेते हैं ताकि रंग ना चढ़े.
3- होली के एक दिन पहले लोग रात को ही सिर में सरसों का तेल लगा लेते हैं.
4- लोग होली के एक दिन पहले पुराने कपड़ों की तलाश शुरू कर देते हैं.
5- होली से 1 महीने पहले से ही लोग दाढ़ी नहीं कटाते, ताकि होली के दिन ज़्यादा रंग न लगे.