Trending Topics

Asia की Top 10 Sexiest Women में शामिल है ये 3 इंडियन टीवी एक्ट्रेस

Top 10 Asia’s Sexiest Women

TV सीरियल 'जमाई राजा' फेम निया शर्मा को हाल ही में एशिया की सबसे सेक्सी महिलाओ ई सूचि में तेसर सतह मिला है. उनके अलावा भी ऐसी 3 इंडियन TV एक्ट्रेस है. जिन्हें एशिया की Top 10 सेक्सिएस्ट वीमेन की लिस्ट में जगह दी गयी है.

1. Drashti Dhami

- Drashti को 'मधुबाला-एक इश्क़ एक जूनून' से पहचान मिल्की थी. इसके पहले वह 'दिल मिल गए' और 'गीत हुई सबसे परायी' जैसे सेरिअल्स में देखा जा चूका है. Drashti एक शानदार डांसर भी है. उन्होंने झलक दिखला जा का एक सीजन भी जीत है. उन्हें एशिया की 4th सबसे सेक्सिएस्ट महिला का ख़िताब दिया गया है.

3. Gauhar Khan

- Bigg Boss जीत चुकी गौहर को एशिया की 10th सेक्सिएस्ट वीमेन का दर्ज़ा दिया गया है. वह कई बॉलीवुड मूवीज में भी नज़र आ चुकी है.

2. Sanaya Irani

- सनाया को स्टार वन के चर्चित शो 'मिले जब हम तुम' से पॉपुलैरिटी मिली थी . जिसमे वह मोहित सहगल के अपोजिट थी. असल ज़िन्दगी में भी दोनों ने एक दुसरे का साथ चुना और आज ये कपल हैप्पिली मैरिड है. सनाया को एशिया की 5th सेक्सिएस्ट वीमेन का ख़िताब दिया गया है.

अब लगेगी ठण्ड में भी गर्मी, बस एक नजर इन तस्वीरों पर डालिये

ऐसी बॉलीवुड हसीनाएं जिन्होंने ज्यादा फिल्मे तो नहीं की लेकिन अभी भी रहती है चर्चाओ में

You may be also interested

Recent Stories

1