Trending Topics

यहाँ देखिए दुनिया में पाए जाने वाले सबसे खूबसूरत कबूतरों की प्रजातियां

Types of pigeons

दुनियाभर में कई पक्षी हैं जो बड़े ही बेहतरीन दिखते हैं. ऐसे में कबूतर बहुत ही बेहतरीन होते हैं. उनका लुक काफी प्यारा होता है. कबूतर एक जगह से दूसरी जगह पर संदेशा पहुंचाने का काम सदियों पहले राजा-महाराजाओं के ज़माने में करते आ रहे थे. ऐसे में इन्हे खूब पसंद भी किया जाता है. वहीँ कबूतर शांति का दूत कहलाता है. इसी के साथ हम सभी इस बात से एग्री करते हैं कि यह हम सभी को प्यारे लगते हैं. वहीँ हज़ारों साल पहले जिस पक्षी को इंसान ने पालतू बनाया था वो कबूतर ही था और आप सभी ने अब तक अपने आस-पास कई कबूतरों को देखा होगा. लेकिन अब आज हम आपको कबूतरों की कुछ ख़ास प्रजातियों के दर्शन कराने जा रहे हैं और इन्हें आज से पहले आपने कभी नहीं देखा होगा. आइए दिखाते हैं आपको बेहतरीन कबूतरों की तस्वीरें.

ये कितने सुन्दर है न.

इन्हे देखकर कुछ देखने का मन ही नहीं है.

ये तो आकर्षक है.

ये दिल को छू गए.

Recent Stories

1