Trending Topics

ये हैं दुनियाभर के अजीबोगरीब Driving Rules

weird driving rules around the world

ड्राइविंग करते समय सभी को रूल्स का ध्यान रखना होता है। हमे स्कूल में भी सिखाये जाते हैं ड्राइविंग रूल्स कि कैसे गाड़ी चलानी है और कैसे रूल्स फॉलो करने हैं। लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे होते हैं जो इन्हे नहीं मानते। वैसे तो हर देश के अपने अलग रूल्स होते हैं। लेकिन कुछ देश ऐसे है जहाँ कुछ ज्यादा ही स्ट्रिक्ट रूल होते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही रूल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो थोड़े अजीब भी हैं हमारे लिए। लेकिन उन देशो के लिए वो बस रूल हैंजिन्हें उन्हें मानना है। तो चलिए जानते हैं वो रूल्स।

अलास्का

यहां लोग कार के ऊपर कुत्ते को बैठाकर ड्राइव नहीं कर सकते।

कैलिफोर्निया

यहां की महिलाएं ड्रेसिंग गाउन पहनकर ड्राइव करने पर मनाही है।

साइप्रस

यहाँ ड्राइविंग करते समय आप कुछ भी खा पी नहीं सकते यहां तक की पानी पीना भी अपराध है।

स्पेन

अगर आप स्पेन में ड्राइव कर रहे हैं और आपको चश्मा लगा है तो चश्मे की एक जोड़ी आपको कार में रखनी ही होगी।

1