Trending Topics

बाप रे.... ये जीन्स है या कड़पें की कतरन, ऐसे कौन पहनता है भाई

weird style jeans weird pattern jeans

इन दिनों तो फैशन सेंस इतना ज्यादा बदलता जा रहा है कि लोग इसके चक्कर में कुछ भी पहनने को तैयार हो जाते हैं. फैशन के चक्कर में लोग ये भी नहीं सोचते हैं कि ऐसे कपड़ें पहनने के बाद उनका कितना ज्यादा मजाक उड़ सकता है. आए दिन कोई ना कोई नया फैशन मार्केट में आता है जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाते होंगे. खासकर अगर बात की जाए जीन्स की ही तो आज के समय में तो जीन्स की ना जाने कितने तरह की जीन्स आ गई है. अब तो जीन्स देखकर ऐसा लगने लगा है कि इसमें तो जैसे अब कपड़ा ही कम पड़ने लग गया है. मार्केट में अब ऐसी जीन्स आने लगी है जिसमें कपड़ा तो कम और कतरन ज्यादा मिलेंगी. आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही कतरन वाली जीन्स की तस्वीरें लेकर आए हैं जिसे देखने के बाद आप भी अपना माथा फोड़ लेंगे. यक़ीनन इन तस्वीरों को देखने के बाद  आप भी ये ही कहेंगे की वाकई में इसने तो फैशन की धज्जियाँ ही उड़ा दी है. सोशल मीडिया पर ये सारी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही थी और लोग इसे देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. 

इस जीन्स में आपको गर्मी के मौसम में मिलेगा ठंडक का मजा

ये है जीन्स विथ पेंटी जो एक तीर से मारती है दो निशाने.

इस जीन्स को ही देखिए ऐसा लग रहा है जैसे नीचे का कपड़ा रस्सी से बांधकर टांग दिया हो.

इसे कहते हैं रस्सी के बण्डल वाली जीन्स जिसमें कपड़ा कम और रस्सी ज्यादा मिलती है.

Recent Stories

1