Trending Topics

आखिर ऐसा क्या है इस फल में जो इसकी वजह से बढ़ रहे है अपराध

crime because of avocado fruit

हमेशा से यह सुनने में आता है की देश के साथ ही विदेशो में भी लगातार अपराधों में वृद्धि हो रही है. अपराधों के लिए हमेशा से किसी व्यक्ति की मानसिकता को ही जिम्मेदार बताया जाता है लेकिन क्या आपने कभी यह सुना है कई किसी फल की वजह से अपराध हो रहे हैं. यकीनन आपने ऐसा कुछ नहीं सुना होगा लेकिन यह सच है. दरअसल न्यूजीलैंड में लोग एवोकैडो फल की कमी की वजह से चोरियां कर रहे हैं और इसके चलते आपराधिक काम बढ़ रहे है. बताते चले कि यह यहाँ का काफी लोकप्रिय फल है और इस फल की अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय स्तर पर काफी मांग है. 

बताया जा रहा है कि बीते वर्ष यहाँ इसकी पैदावार में काफी कमी रही और इस कारण ही यहाँ चोरियों के सिलसिले बढ़ गए. फल की पैदावार में कमी चल रही है और इस कारण इसकी कीमते भी बहुत अधिक हो गई है. पूरे न्यूजीलैंड में इनके दाम में तेजी दिखाई दे रही है. एक फल की कीमत ही 250 रुपए से लेकर 300 रुपए तक देखने को मिल रही है. यहाँ तक कि लोग कंबलों, कपड़ों और गत्तों से फलो के ढेरों को छिपाकर रख रहे है और बागान के मालिक बागों में अलार्म और ऑटोमेटिक लाइटें लगा रहे हैं.

Recent Stories

1