video - आखिर क्यों हर जगह दिवाली, दिवाली के नाम से मनाई जाती है, और क्यों मनाई जाती है बूढी दिवाली ?
आज हम आपको दिवाली का असली मतलब समझाने वाली एक लड़की से मिलवाने जा रहे है जिनका नाम मिथिला पालकर है। ये यूट्यूब और सोशल मीडिया पर काफी फेमस है इनके अनगिनत फैन हो चुके है। अब तो हम भी इनके पुरे फैन हो चुके है बात ही कुछ ऐसी है। दरअसल में इनके बोलने का अंदाज, इनके समझाने का तरिका सब कुछ बहुत ही निराला है। वे बहुत ही हंसी, ठिठोली करते हुए बातो को समझाती है। आज इस विडियो में भी इन्होंने दिवाली के बारे में बताया है, जो की शायद ही आप जानते होंगे दरअसल में इसमें यह बताया है की दिवाली को हर जगह दिवाली के नाम से ही क्यों मनाया जाता है। उसके बाद दिवाली के एक महीने बाद बूढी दिवाली क्यों मनाई जाती है। आप इस विडियो को देखिए आपको सब समझ में आ जाएगा की आखिर हम और ये मिथिला मेम आखिर कहना क्या चाहते है?