Trending Topics

कुछ इस तरह खेलता है एक Engineer बास्केट बॉल, देखिये ये मज़ेदार विडियो

this is how engineer play basketball

हम सब समझते हैं इंजीनियर का इंटरेस्ट पढ़ाई के अलावा किसी और में नही होता। बेचारों की लाइफ ऐसी हो जाती है असाइनमेंट और प्रोजेक्ट में की, किसी और चीज़ के लिए उनके पास समय ही नही होता। उन्हें किसी गेम में या किसी और भी प्रोग्राम में पार्टिसिपेट करने को कहो तो उनसे वो भी नही होता। आपने बहुत से लोग देखे होंगे जो इंजीनियर होते हैं और उनसे आप पढाई करवा लो उसके अलावा किसी चीज़ में उनका मन नही लगता। लेकिन हर कोई ऐसा नही होता, कोई कोई होते हैं जो हर चीज़ में माहिर होता है। खैर अब बात करते हैं बास्केट बॉल की। इस विडियो के ज़रिये हम आपको बताने आये हैं कि एक इंजीनियर किस तरह खेलता है बास्केट बॉल। ये विडियो देख कर आप को भी मज़ा आने वाला है। चलिए दिखाते हैं वो विडियो। 

Share Us For Support

Recent Stories

1