Trending Topics

माँ सरस्वती का ख़ास पर्व है बसंत पंचमी

BASANT PANCHAMI 2021

बसंत आता है तो प्रकृति से जुड़ी हर वस्‍तु का सौंदर्य निखरकर, उभरकर सामने आने लगता है। बसंत में ही मनाई जाती है बसंत पंचमी। भगवान ब्रह्मा जी ने जब अनुरोध किया था तो देवी सरस्वती मां ने वीणा बजाई थी और पूरे संसार को वाणी की प्राप्ति हुई। मां सरस्वती विद्या व ज्ञान की अधिष्ठात्री हैं। हम हमेशा यही चाहते हैं विद्या की देवी माता सरस्वती सभी को बुद्धि और ज्ञान के धन से भर दें। वैसे बसंत पंचमी एक प्रसिद्ध भारतीय पर्व है। कहा जाता है इस दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा सम्पूर्ण भारत में बड़े ही उल्लास के साथ होती है। 
 

You may be also interested

1