Trending Topics

Video : ऐसे भी हो जाती है Unusual Death

You Always KILL the one You LOVE

मौत का कारण कुछ भी हो सकता है. कभी भी कैसी भी कुछ भी हो सकता है. इस पर किसी का जोर नहीं. कई बार ऐसा होता है मौत कारण भी हम ही होते हैं और हमे पता ही नहीं चलता. आज हम आपको ऐसा ही एक फनी सा वीडियो दिखने जा रहे हैं जिसे देखकर आप भी हैरान रह जायेंगे और हंस हंस कर लोटपोट हो जायेंगे.

वैसे तो सोशल मीडिया पर कई सारे ऐसे वीडियो आते हैं जो हम रोज देखना पसंद करते हैं जिससे हमारा मूड भी बना रहता है और हम काफी एन्जॉय भी करते हैं. तो चलिए इसी को देखते हुए हम आपके लिए एक और वीडियो लेकर आये हैं जो आपको बहुत हंसाने के लिए काफी है.

 

इस वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह एक शख्स की मौत हुई है जिसे घरवाले समझ ही नहीं पा रहे हैं. लेकिन जब तक समझ में आता है तब तक बहुत देर हो जाती है. तो आप भी ध्यान रखे अपनों का कहीं ऐसी गलती आपसे भी न हो  जाये जैसी इन लोगों से हुई है. इसके पहले बता दे ये वीडियो यूट्यूब चैनल Aashqeen ने शेयर किया है जो काफी मज़ेदार है. आइये देखते हैं.

Video : लड़कियों की ऐसी हरकतें कभी देखी है आपने

महिला कर रही गूगल होम से बातचीत, लोटपोट हुए सभी

 

Recent Stories

1